Posts

Showing posts from November, 2016

केरल पर्यटन - खुशियों की बौछार

Image
केरल और पर्यटन लगभग एक दूसरे के पर्यायवाची हैं , भरपूर ट्रॉपिकल यानि ऊष्णकटिबंधीय हरियाली , नारियल के पेड़ , तटों पर दूर तक फैले पाम , गदगद कर देने वाली पानी पर तैरती हाउसबोट , कई मंदिर , आयुर्वेद की सुंगध , दुर्बल झीलें या समुद्री झीलें , नहर , द्वीप आदि , केरल के बारे में न इंकार की जा सकने वाली छाप छोड़ते हैं जिसे सिर्फ केरल में ही देखा जा सकता है। जो लोग दुनिया भर की सैर के प्यासे यानि चहेते हों , उनके लिए केरल का सफर बेहद यादगार होगा। यह कोई छोटा आश्चर्य नहीं है कि नेशनल ज्योग्राफी की मैगजीन " ट्रैवलर " और ' ट्रैवल + लीजर ' ने केरल को दुनिया के दस सबसे आनंददायक स्थलों में से एक बताया है और इसे जीवन में अवश्य देखे जाने वाले 50 गंतव्य स्थलों में भी शामिल किया है , साथ ही साथ 21 वीं शताब्दी की सौ महान यात्राओं की सूची में भी इसे स्थान प्राप्त हुआ है। पर्यटन के रंग इस राज्य के हर शहर , टाउन और दूर - दराज